Posts

Showing posts from December, 2008

ख्वाब

रात भर डूबता उगता रहा इक ख्वाब तुम्हारी आँखो से गिरा मेरी पलकों पे सजा रात भर दूधिया चाँदनी में घुलता रहा एक ख़वाब.... पेड़ों के पीछे-चाँद के साथ साथ- बादलों के संग चलता रहा एक ख़वाब..... ओस से गीला ठंड में दुबका सपनो की चादर बुनता रहा एक ख़वाब.........

विश्व एड्स दिवस --१ दिसम्बर

Image
आज मैंने उत्तरखंड राज्य ऐड्स नियंत्रण समिति और उमा द्वारा आयोजित वर्कशॉप में भाग लिया ...जन जागरण में महिलाओं की भूमिका पर , उनके अहम् रोल पर चर्चा की गई AIDS जैसे खतरनाक बीमारी की कैसे रोकथाम की जा सकती है .....Prevention is better than cure......Awareness के लिए युवा वर्ग और महिलाएं आगे आयें और समाज को एक मजबूत दिशा दें ....