Posts

Showing posts from December, 2007

swar

तुहिन कणों में हास्य मुखर सौरभ से सुरभित हर मंजर रंगो का फैला है जमघट मूक प्रकृति को मिले स्वर बाहर कितना सौन्दर्य बिखरा पर अंतर क्यों खाली है काश कि ये सोन्दर्य सिमट मुझमे भर दे उल्लास अमिट

ahasas

उम्र के केनवास पर वक़्त बनाता गया कुछ धुंधले अक्स उभरते रहे आकार चित्रित होते रहे इन्द्रधनुषी रंग उम्र के कागज पर , वक़्त लिखता रहा अपनी इबारत ... एहसास कि स्याही से अनुभव कि कलम से उम्र के कागज पर - वक़्त करता रहा अपने हस्ताक्षर अंकित होते रहे कुछ नाम....