swap -- स्वैप --उत्तराखंड ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम
स्वैप उत्तराखंड के समस्त गांवों को ( जो पेयजल से वंचित हैं ) पेयजल देने के लिए वर्ल्ड बैंक की सहायता से चलाया जा रहा एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है जिसको लेकर राज्य सरकार , पेयजल विभाग और पेयजल सचिव अत्यन्त गंभीर हैं ...लगता है कि
अख़बारों में इस प्रोग्राम को लेकर कुछ भ्रांतियां है , लेकिन अब जिस गति से प्रोग्राम चलाया जा रहा है , हम अपने lakshy को प्राप्त करने में सफल होंगें ...माह दिसम्बर तक प्रथम चरण कि सभी योजनायें पूर्ण हो जायेगी ....और ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध होगा
----नीलिमा गर्ग
अख़बारों में इस प्रोग्राम को लेकर कुछ भ्रांतियां है , लेकिन अब जिस गति से प्रोग्राम चलाया जा रहा है , हम अपने lakshy को प्राप्त करने में सफल होंगें ...माह दिसम्बर तक प्रथम चरण कि सभी योजनायें पूर्ण हो जायेगी ....और ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध होगा
----नीलिमा गर्ग
Comments