सुन्दर ब्लॉग...Nice Pic...बधाई !! ----------------------------------- 60 वें गणतंत्र दिवस के पावन-पर्व पर आपको ढेरों शुभकामनायें !! ''शब्द-शिखर'' पर ''लोक चेतना में स्वाधीनता की लय" के माध्यम से इसे महसूस करें और अपनी राय दें !!!
फागुन आया उड़ रहा अबीर और गुलाल होली में सब मस्त हुए किसका पूछे हाल बसंती रंगो में डूबे खिला हास परिहास फागुन में मदमस्त हुए सब छाया उल्लास सरसों फूली टेसू महका खिला हरसिंगार पीली चुनर ओढ़करप्रकृति ने किया श्रृंगार .
रात भर चाँद चलता रहा रात का पहरा ढलता रहा सुबह के आगोश में आने को चाँद का मन मचलता रहा सुरमई साँझ से निकला चाँद बदली की ओट में छुपता रहा रात का आँचल ढलते ही सुबह के साये में गुम हुआ सूने से आकाश में चमके यूँ पूनम का चाँद .... यादों में चांदनी उतरती करीब चला आया चाँद ...
Comments
-----------------------------------
60 वें गणतंत्र दिवस के पावन-पर्व पर आपको ढेरों शुभकामनायें !! ''शब्द-शिखर'' पर ''लोक चेतना में स्वाधीनता की लय" के माध्यम से इसे महसूस करें और अपनी राय दें !!!
kabhi gaye nahin us taraf..tasveeronmein dekh kar achcha laga